आज का लेख RAJSSP क्या है व इसके लिए आवेदन कैसे करें के बारे में होने वाला है

हमारे देश में हमारी भारत सरकार द्वारा समय समय पर कई योजनायें चलायी जाती हैं। इतना ही नहीं राज्य सरकारें भी अपने राज्य के लिए नयी-नयी योजनायें लाती रहती हैं। इन योजनाओं से उन लोगों को मदद मिलती हैं जिन्हें इसकी जरूरत होती है

ऐसी ही योजनाओं में राजस्थान सरकार द्वारा चलायी गयी एक योजना शामिल है जिसका नाम है – Rajssp. ये एक पेंशन योजना है जिससे असहायों को मदद मिलती है ताकि वे अपना भरण – पोषण कर पायें और उन्हें किसी पर निर्भर नहीं होना पड़े। 

आज हम आपको Rajspp क्या है व Rajssp के लिए Apply कैसे करें जैसे कई सवालों का जवाब देंगे। जिसमें आप Rajssp से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। ताकि आप अपने परिवार, मोहल्ले, गाँव या शहर में इस योज, विधवाना की जानकारी दे पायें ताकि जो बुजुर्ग, विधवा, गरीब, विकलांग या नि:शक्त हों उन्हें इस योजना से लाभ मिल पाये।

RAJSSP Kya Hai

तो अब सबसे पहले जानते हैं की Rajssp क्या है ? हालांकि हमने आपको ऊपर बताया है कि ये पेंशन योजना है लेकिन अब हम आपको इसकी अतिरिक्त जानकारी देंगे।

Rajssp Portal/Yojana क्या है 

Rajssp योजना की फुल फॉर्म है – राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Rajasthan Social Security Pension Scheme)

Rajssp राजस्थान सरकार द्वारा चलायी गयी एक राज्य सरकार की योजना है जिसमें गरीब, बुजुर्ग, विधवा, बीमार, विकलांग, बेसहारा/निराश्रित व अभावग्रस्त व्यक्तियों को प्रति महीने निर्धारित आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में दी जाती है। यह पेंशन की धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (Social Justice and Empowerment Department – SJED) द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को कार्यान्वित किया जाता है

Rajssp योजना में सभी वर्गों व जातियों (General, OBC, SC, ST) के व्यक्तियों को उनकी पात्रता के अनुसार शामिल किया जाता हैसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने राजस्थान सरकार की कई योजनाओं को RAJSSP में शामिल कर दिया है। जिसमें राज्य व केंद्र सरकार दोनों की योजनायें शामिल हैं इसलिए योजना का भुगतान केंद्र व राज्य सरकार दोनों करती हैं। 

Rajssp में शामिल योजनायें

जैसा कि हमने आपको बताया कि राज्य व केंद्र सरकार की कई पेंशन योजनाओं को RAJSSP में शामिल किया गया है। तो अब हम जानते हैं कि Rajssp में शामिल योजनायें कौन-कौन सी हैं –

राज्य सरकार पेंशन योजनायें

  • मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना (Chief Minister Old Age Honor Pension Scheme – CMOAHPS)
  • मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना (Chief Minister Ekal Nari Samman Pension Scheme – CMENSPS)
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना (Chief Minister Special Qualified Person Pension Scheme – CMSQPPS)
  • लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना (Small and Marginal Farmers Older Pension Scheme – SMFOPS)

केंद्र सरकार पेंशन योजनायें

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme – IGNOAPS)
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (Indira Gandhi National Widow Pension Scheme – IGNWPS)
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना (Indira Gandhi National Disability Pension Scheme – IGNDPS)

Rajssp (सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना) की पात्रता 

Rajssp में शामिल योजनाओं के बारे में हमने जाना, अब हम जानते हैं की Rajspp के अंतर्गत शामिल योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदक की पात्रता क्या होनी चाहिए –

1.मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना/राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना

  • इस योजना में 55 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिलाओं व 58 वर्ष या इससे अधिक आयु के पुरुषों को शामिल किया गया है
  • इस योजना के लिए वार्षिक आय की सीमा ₹48000 है   

2.मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना

  • इस योजना में निराश्रित विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलायें शामिल हैं, जिनकी नयूनतम उम्र 18 वर्ष हों।
  • इसमें वार्षिक आय की सीमा ₹48000 रखी गयी है।

3.मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना/राज्य विकलांगता पेंशन योजना

  • इस योजना में 40% या इससे अधिक विकलांगता अथवा अन्धता, अल्प दृष्टि, चलन निशक्तता, कुष्ठ रोग मुक्त, श्रवण शक्ति का हृास, मानसिक मंदता, मानसिक रोगी या बौनेपन (3 फुट 6 इंच) में से किसी एक अथवा अधिक विकलांगता से ग्रसित व्यक्ति पात्र है
  • इस योजना में वार्षिक आय की सीमा ₹60000 निर्धारित की गयी है। 

4.लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना

  • इस योजना में 55 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिला कृषक व 58 वर्ष या इससे अधिक आयु के पुरुष कृषक को शामिल किया गया है।
  • कृषक राजस्थान का मूल निवासी हो या राजस्थान में रह रहा हो।

1.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 

  • इस योजना में बीपीएल परिवारों के 60 या इससे अधिक आयु की महिला या पुरुष को सम्मिलित किया गया है।
  • वार्षिक आय की सीमा केंद्र सरकार की बीपीएल सूची में लिखित है।

2.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 

  • इस योजना में बीपीएल परिवारों की 40 वर्ष या अधिक आयु की विधवा महिला को शामिल किया गया है।
  • वार्षिक आय की सीमा केंद्र सरकार की बीपीएल सूची में सूचीबद्ध है।

3.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना

  • इस योजना में 80% से अधिक विकलांगता/दिव्यांगता वाले बीपीएल श्रेणी के 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्तियों को शामिल किया गया है।
  • वार्षिक आय की सीमा केंद्र सरकार की बीपीएल सूची में बतायी गयी है।

Rajssp योजना की योग्यता की जांच कैसे करें

आवेदन करने वाला अपनी योग्यता ऑनलाइन Rajssp की आधिकारिक वेबसाइट से जांच सकता है जिसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा – 

Steps To Follow

  • सबसे पहले आपको RAJSSP Portal (आधिकारिक वेबसाइट) पर जाना होगा
  • अब आपको होमपेज पर दिख रहे “Reports” का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • नए पेज ओपन हो जाने के बाद अब आपको बाकी विकल्प के बाद में दो विकल्प मिलेंगे – Check Pensioner Eligibility By Janaadhar व Check Pensioner Eligibility By Criteria.
  • आपको इनमें से अपने अनुसार एक विकल्प का चयन करना है। जन आधार से पात्रता जांचने पर आपको Janaadhar ID या Enrollment ID डालनी होगी जिसके बाद आप पात्रता देख पाएंगे।
  • Criteria से पात्रता जांचने पर आपको Gender, Category, Marital Status, Percentage Of Disability, Age (आज), BPL Type, Disability जैसे जानकारी Fill करने के बाद Captcha भरकर आपको “Check” पर क्लिक करना है।
  • अब आपको बता देगा की आप Rajssp के लिए पात्र हैं या नहीं। अगर आप पात्र होते हैं तो आप कौनसी योजना के लिए पत्र हैं ये भी बताया जायेगा।

RAJSSP के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

अगर आवेदक योजना का पात्र है तो उसे कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता भी पड़ेगी जिनमें निम्नलिखित दस्तावेज़ सम्मिलित हैं –

Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान प्रमाण – आधार कार्ड 
  • भामाशाह आईडी (जन-आधार आईडी)
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ (पते का सबूत)
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर

Rajssp – सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पेंशन राशि

हमने Rajssp पेंशन योजनाओं के लिए पात्रता के बारे में जान लिया है। अब हम जानते हैं कि इन योजनाओं में आवेदक को आर्थिक सहायता के रूप में कितनी पेंशन राशि मिलेगी –

1.मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना/राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना

  • 75 वर्ष से कम आयु के वृद्धजनों को प्रतिमाह ₹750 की पेंशन राशि
  • 75 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को प्रतिमाह ₹1000 की पेंशन राशि

2.मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना

  • 18 वर्ष से 55 वर्ष आयु की महिलाओं को प्रतिमाह ₹500 का वित्तीय लाभ।
  • 55 से 60 वर्ष आयु की महिलाओं को प्रतिमाह ₹750 का वित्तीय लाभ।
  • 60 से 75 वर्ष आयु की महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 का वित्तीय लाभ।
  • 75 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिलाओं को प्रतिमाह ₹1500 का वित्तीय लाभ।

3.मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना/राज्य विकलांगता पेंशन योजना

  • 55 वर्ष से कम आयु की महिलाओं और 58 वर्ष से कम आयु के पुरुषों के लिए प्रतिमाह ₹750 की वित्तीय राशि।
  • 55 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिलाओं और 58 वर्ष या इससे अधिक आयु के पुरुषों के लिए प्रतिमाह ₹1000 की वित्तीय राशि।
  • 75 वर्ष या इससे अधिक आयु के लाभार्थियों (महिला व पुरुष) के लिए प्रतिमाह ₹1250 की वित्तीय राशि।
  • हर आयु के कुष्ठ रोग मुक्त लाभार्थियों के लिए प्रतिमाह ₹1500 की वित्तीय राशि।

4.लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना

  • 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों के लिए प्रतिमाह ₹750 का वित्तीय लाभ।
  • 75 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों के लिए प्रतिमाह ₹1000 का वित्तीय लाभ।

1.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 

  • 60 से 75 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धों के लिए प्रतिमाह ₹750 का पेंशन लाभ।
  • 75 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धों के लिए प्रतिमाह ₹1000 का पेंशन लाभ।

2.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 

  • 40 से 55 वर्ष आयु की महिलाओं के लिए प्रतिमाह ₹500 की वित्तीय राशि।
  • 55 से 60 वर्ष आयु की महिलाओं के लिए प्रतिमाह ₹ 750 की वित्तीय राशि।
  • 60 से 75 वर्ष आयु की महिलाओं के लिए प्रतिमाह ₹ 1000 की वित्तीय राशि।

3.इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना

  • 55 वर्ष से कम आयु की महिलाओं और 58 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति के लिए प्रतिमाह  ₹750 का वित्तीय लाभ।
  • 55 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिलाओं और 58 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्ति के लिए प्रतिमाह ₹ 1000 का वित्तीय लाभ।
  • 75 वर्ष या इससे अधिक आयु के लाभार्थियों के लिए प्रतिमाह ₹1250 का वित्तीय लाभ।
  • हर आयु के कुष्ठ रोग मुक्त लाभार्थियों के लिए प्रतिमाह ₹1500 की वित्तीय राशि।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का उद्देश्य

Rajssp योजना का उद्देश्य असहाय गरीब, वृद्धजनों, विकलांगों व विधवाओं को उनकी रोज़मर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति व आर्थिक सहायता के लिए उन्हें पेंशन के रूप में प्रतिमाह के हिसाब से वित्तीय लाभ प्रदान करना है

इससे उन लोगों को किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा व वे अपना गुजारा कर पाएंगे।

Rajssp योजना उन्हें एक अच्छे स्तर पर जीवन यापन करने के लिए सहारा देती है। उन्हें घर बैठे पैसे मिलते रहेंगे जो उनके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिए जायेंगे।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Rajssp) के लिए आवेदन कैसे करें  

Rajssp के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकता है। तो चलिए हम आपको दोनों तरीके बताते हैं –

Rajssp के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

आप ऑनलाइन आवेदन भी दो प्रकार से कर सकते हैं –

Emitra द्वारा आवेदन

इसके लिए आपको अपने नजदीकी ईमित्र सेण्टर पर जाना होगा। अगर आप पात्र होंगे तो ईमित्र पर आपका Rajssp योजना के लिए आवेदन हो जायेगा। इस तरीके में आपको ईमित्र वाले को निर्धारित शुल्क (Fees) का भुगतान करना पड़ सकता है।

स्वयं SSO द्वारा आवेदन

आप घर बैठे भी Rajssp के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको SSO की आधिकारिक वेबसाइट से SSO ID बनानी होगी।आप SSO ID बनाने के लिए “SSO ID कैसे बनायें” लेख पढ़ सकते हैं।

SSO ID बना लेने के बाद आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको SSO Portal पर अपनी ID व पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपको “Applications” पर क्लिक करना होगा तो आपको आपके सामने SSO की सारी Services खुल जायेंगी।
  • अब आपको ऊपर Search Box में “RAJSSP” सर्च करना है। अब आपको IFMS-RAJSSP नाम के एक सर्विस दिखेगी जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब कुछ Loading के बाद नये पेज में आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे – Continue To RajSSP व Back To SSO. आपको “Continue To RajSSP” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपनी SSO ID से लॉगिन होकर RajSSP की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे। वहां आपको कई विकल्प मिलेंगे जैसे – Application Entry Request, Application Edit, Forward Application To Verification व Pensioner Online Status Check Pensioner Eligibility.
  • आपको आवेदन के लिए Application Entry Request पर क्लिक करना होगा तो आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी जन आधार आईडी डालनी होगी। जन आधार आईडी डालने के बाद आपको Search पर क्लिक करना होगा। 
  • जन आधार आईडी डालने के बाद आपसे जन आधार में जुड़े परिवार के लोगों में से उसका नाम चुनना होगा जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं। 
  • उसके बाद आपको उस व्यक्ति की पात्रता के अनुसार योजना का नाम बतायेगा तो आपको अपने अनुसार योजना का चयन करना होगा। अगर आवेदक पात्र नहीं होगा तो आपको बता दिया जायेगा कि आप पात्र नहीं है। 
  • अब आपके सामने नए पेज में परिवार के उस व्यक्ति की आधार संख्या आ जायेगी जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं व जिसका आपने चयन किया था। यहाँ आपको Generate OTP पर क्लिक करना होगा जिससे आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगी। 
  • अब आपको Enter OTP के नीचे वो OTP दर्ज करनी होगी। उसके बाद आपको “Get Details” पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपकी SSO ID से आपकी कई जानकारियां यहाँ अपने आप आ जायेंगी बाकी अन्य जानकारी जैसे आपका पता आदि आपको भरनी है। जानकारी भरने के बाद आपको Save बटन पर क्लिक करना है।
  • Save करते ही आपको Application नंबर मिल जायेगा जिसे आप कहीं नोट करके रख सकते हैं। 
  • अब आपको नीचे कुछ Tab/Button दिखाई देंगे जिन पर क्लिक करके आपको एक एक करके सारी जानकारी भरनी है। आपको इन टैब में Pensioner Details, Bank Details, Disability Details, Verification Details, Upload Document व अंत में सेव करने के लिए बटन मिलेगा। अभी आपने Pensioner Details भरी थी उसी प्रकार अन्य जानकारी भी भरनी होंगी। 
  • Upload Document में आपको आय प्रमाण पत्र या विकलांगता प्रमाण पत्र (जो आपकी योजना में आवश्यक हो) की PDF फ़ाइल बनाकर अपलोड करनी होगी। अपलोड हो जाने के बाद आपको Save & Exit पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आप वापिस Rajssp के होमेपेज पर आ जायेंगे तो अब आपको “Forward Application To Verification” पर क्लिक करना है ताकि आप अपनी Application को आगे के Department के ऑफिसर को फॉरवर्ड कर सकें। 

इस प्रकार आप Rajssp का आवेदन घर बैठे कर सकते हैं। 

RAJSSP आवेदन का Status कैसे देखें 

आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म के स्थिति जान सकते हैं उसके लिए आपको –

RAJSSP Portal के द्वारा

  • सबसे पहले आपको Rajssp Portal पर जाना होगा।
  • अब आपको होमपेज पर दिख रहे “Reports” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको यहाँ कई विकल्प दिखेंगे जिनमें से आपको Pensioner Online Status विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आवेदन के Application Number व Captcha दर्ज करके Show Status पर क्लिक करके आपके आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।

या 

SSO के द्वारा

  • आपको अपने SSO से Rajssp को खोलना है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर तरीका बताया है।
  • अब यहाँ भी आपके सामने कई विकल्प होंगे तो आपको Pensioner Online Status विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपको आपके आवेदन की स्थिति पता चल जाएगी। इस तरह आप यहाँ से अपने द्वारा किये गए आवेदन का Status जान सकते हैं।

      Rajssp के आवेदन प्रक्रिया के स्तर 

अब हम जानेंगे कि आप जब आवेदन करते हैं तो इसकी प्रक्रिया किस प्रकार होती है मतलब इसके कितने स्तर होते हैं या ये कहाँ कहाँ Verify होती है और लाभार्थी के खाते में राशि आवेदन फॉर्म के किन स्तरों से गुजरने के बाद आती है –

RAJSSP

स्तर

  • सबसे पहले लाभार्थी ईमित्र/कीओस्क के पास जाता है या स्वयं SSO से RAJSPP के लिए आवेदन करता है।
  • फिर आवेदन वेरिफिकेशन के लिए तहसीलदार/नायब तहसीलदार/नगर पालिका/नगर निगम के पास जाता है तो वे इसे वेरीफाई करके आगे मंजूरी के लिए भेज देते हैं।
  • उसके बाद इस आवेदन के लिए SDO या BDO मंजूरी का आदेश देता है कि ये आवेदन सही है इसे इसकी राशि दी जावे।
  • फिर ये आवेदन Treasury/ Sub Treasury ऑफिस में पहुँचता है जहाँ SDO/BDO से आये आदेश के कारण ये निर्धारित राशि बैंक में Distribute या Neft कर देते हैं।
  • अब बैंक से वह राशि लाभार्थी के पास आ जाएगी मतलब लाभार्थी अब अपना पैसा बैंक में से निकलवा सकता है।   

Conclusion (निष्कर्ष)

आज के लेख में हमने जाना RAJSSP के बारे में जिसमें हमने Rajssp क्या है जैसे कई बिन्दुओं पर बात की। अगर आज का लेख आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजियेगा ताकि वे भी ये जानकारी जान पायें।

अगर आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो उसे कमेंट में जरुर बतायेगा और आज के लेख के बारे में अपने विचार भी कमेंट के माध्यम से हमसे जरुर साँझा कीजियेगा।

आज के लेख में बस इतना ही, मिलेंगे अगले नए Useful लेख में !

तब के के लिए अलविदा !

Leave A Reply